Recent Tube

header ads

कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य पा सकते हैं:शब्बीर अहमद।Don News Express

कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य पा सकते हैं:शब्बीर अहमद
मेहनत ही सफलता की असल कुंजी:मनीष कुमार वर्मा
बॉलीवुड के सुपरहिट गीतकार का हुआ जिले में हुआ सम्मान
केराकत तहसील के मुफ्तीगंज ब्लॉक के रहने वाले हैं शब्बीर
फोटो-गीतकार शब्बीर अहमद को सम्मानित करते डीएम
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को बॉलीवुड के सुपरहिट गीतकार शब्बीर अहमद का विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज ने भी मुख्य अतिथि शब्बीर अहमद को सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों का बुके एवं पुष्प देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरु आत शब्बीर अहमद के अनेकों गानों से की गई। मुख्य अतिथि शब्बीर अहमद ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज हमेशा संघर्ष का ही साथी होता है संघर्ष जीवन में कभी असफल नहीं करती आज अपने संघर्ष के बदौलत हमने जो उपलब्धियां पाई हैं उस उन सभी का श्रेय हम ई·ार एवं अपने माता-पिता एवं मशहूर कलाकार अभिनेता सलमान खान को देते हैं। शब्बीर जी ने अपने जीवन के संघर्षो को सबके बीच साझा किया। उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष यात्रा को बताते हुए कहा कि मेरे मां बाप बहुत ही गरीब परिवार से जिले के केराकत तहसील के मुफ्तीगंज ब्लॉक में रहते थे उनका ये सपना था कि मैं कुछ बन जाऊं। आज वे इस दुनिया में नहीं हैं पर जहां भी हैं हमें हमेशा आशीर्वाद देते होगें। शब्बीर अहमद ने कहा कि गरीबी क्या होती है ये मैंने बचपन में देखा था जब मेरी मां के निधन के बाद कफन दफन के लिए भी पैसे नहीं थे तब स्थानीय पत्रकार व मेरे रिश्तेदार अब्दुलहक अंसारी मदद के लिए आगे आये और आज मैं बालीवुड की दुनिया में इस मुकाम पर हंू कि लोग मुझसे मिलने के लिए इंतजार करते हैं। ये सब मेरी मेहनत लगन व इच्छाशक्ति के साथ साथ ऊपर वाले के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि शब्बीर अहमद 1995 में मुंबई फिल्मी दुनिया में एक्टर बनने गये थे पर यहां उनकी मुलाकात सुपरस्टार सलमान खान से हुई और उन्हीं की प्रेरणा से वे गीतकार बने और सलमान खान की अधिकाशं फिल्मों का गीत उनके द्वारा ही लिखा गया जो सुपरहिट रहा है। आज शब्बीर अहमद के गीत बालीवुड की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं जिससे जौनपुर जनपद का नाम पूरे विश्व में रौशन हो रहा है।            जिलाधिकारी ने जनपद के गौरव शब्बीर को सम्मानित करते हुए कहा कि संघर्षों से घबराना नहीं चाहिए। सभी बच्चे शब्बीर के संघर्षों से प्रेरणा ले और लक्ष्य निर्धारण कर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे बड़े सपने देखें और सपने को सच करने के लिए जुट जाएं। उन्होंने बताया कि जीवन में संघर्ष एवं कठिन परिश्रम इंसान को एक नई ऊंचाई तक ले जाता है अपनी अनेकों बातों को साझा करके बच्चों को प्रोत्साहित भी किया और अपने संघर्षों के अनुभव को बताया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि संघर्ष इंसान को हमेशा नई ऊंचाई एवं मंजिल तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि शब्बीर के संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शब्बीर एक ऐसी मिसाल है जिसने अपनी इच्छाशक्ति व दृढ़संकल्प के दम पर बालीवुड में अपना एक अ लग स्थान बनाया है जिसे हम सभी गौरवांवित हैं।  विशिष्ट अतिथि डॉ अंकिता राज ने कहा मुश्किलों से हम अपनी समस्याओं को आसान बनाते हैं और बार-बार प्रयास करने से एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं। भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा हर इंसान अपने कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को ही प्राप्त कर पाता है आज मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों ने कठिन परिश्रम से अपना या मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, शशि मोहन सिंह क्षेम को भी अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अब्दुलहक अंसारी, कपिदेव मौर्या, मधुकर तिवारी, डॉ कमरु द्दीन शेख, डॉ जीवन यादव, डॉ शाहिद अलीम, महाविद्यालय के मध्य विद्यालय परिवार के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments