दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त चेयरमैन सीजीआरएफ दिल्ली इलेक्ट्रिक सिटी रेगुलेटरी कमीशन जनाब सैयद अकबर आब्दी एडवोकेट के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंच कर शेख नुरुल हसन मेमोरियल सोसायटी जौनपुर के प्रबंधक , समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी ने मुलाकात की और संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट उनके मुबारकबाद दी एवं उज्जवल भविष्य व तरक्की के लिए दुआ की जनाब अकबर आब्दी ने अपने विभाग के कार्यों के बारे में भी बताया और जौनपुर के लोगों के बारे में भी जानकारी ली उनसे मुलाकात करने वालों में जौहर फारूकी एडवोकेट डाक्टर मूसा, अलीऔन,व चाहने वालों के अलावा विभागीय लोगों का तांता लगा हुआ था उन्होंने वादा किया कि जौनपुर आने पर संस्था के कार्यालय पर अवश्य आऊंगा
0 Comments