Recent Tube

header ads

सैय्यद सरदार नवाब बने आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष।Don News Express

*आल इंडिया शिआ पर्सनल ला बोर्ड के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष नामित सैय्यद सरदार नवाब*

लखनऊ आल ईंडिया शिआ पर्सनल ला बोर्ड  की एक अहम बैठक बुलाई गई जिसमें मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास प्रवक्ता  ने चार दिसंबर को मुंबई होने वाले सालाना अधिवेशन पर चर्चा की भारत में रह रहे आठ करोड़ शिआ मुसलमानो के हित में शिआ बोर्ड पिछले 18 वर्षो से कार्य कर रहा है। ईसी क्रम में बोर्ड के आलाकमान ने मुंबई महाराष्ट्र मे रह रहे जौनपुर के निवासी श्री सैय्यद सरदार नवाब को महाराष्ट्र का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड को और भी सक्रिय करने मज़बूती प्रदान करने में श्री एस एस नवाब की अहम भूमिका होगी समर्थको में उत्साह और ख़ुशी की लहर। 
चार दिसंबर को मुंबई में होने वाले अधिवेशन में पूर्ण भारत से ओलमा और कार्यकर्ता  जमा होंगे। श्री सैय्यद सरदार नवाब ने  शिआ समुदाय से अधिवेशन मे भारी संख्या में पहुंचने का अहवान किया।

Post a Comment

0 Comments