*अटल हेल्थकेयर अचीवमेंट पुरस्कार 2022*
🩸🩸🩸🩺💊💉🩸🩸🩸
*जनपद के गौरव,वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ "डा मिर्ज़ा मोहम्मद मेहर अब्बास जी" (आर.बी.मेमोरियल हॉस्पिटल) का चयन डा. साहब द्वारा जनपद जौनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप शिविर,जनपद के सबसे भरोसेमंद हृदय रोग विशेषज्ञ, कोरोना संकट के समय निडर एवं कुशल चिकित्सा सेवा,डेंगू प्रकोप के दौरान बिना प्लेटलेट चढ़ाये सभी डेंगू मरीजों का शत् प्रतिशत कुशल इलाज एवं जनपद के चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य निरंतर करते रहने के लिए "अटल हेल्थकेयर अचीवमेंट पुरस्कार 2022" के लिए किया गया है*
*सूचना मिलते ही जनपद में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी जिससे बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है*
*अटल हेल्थकेयर अचीवमेंट पुरस्कार 2022 का वितरण दिनाँक 21 दिसंबर 2022 को.....*
*कर्नाटक के राज्यपाल माननीय श्री थावर चंद्र गहलोत*
*युवा खेलकूद एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर*
*पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री परुषोत्तम रुपाला*
*स्टील एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते*
*कृषि विकास मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस*
*द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया जायेगा ।*
*ईश्वर से हम सभी प्रार्थना करते हैँ कि आने वाले समय में डा.मिर्ज़ा मोहम्मद मेहर अब्बास जी को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई पुरस्कार मिलते रहें जिससे वो जनपद का मान सम्मान पूरे देश में बढ़ाते रहें*
https://oneclickcards.com/RB-Memorial-Hospital-
0 Comments