प्रांतीय अध्यक्ष बोले 2024 में केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार
राहुल गांधी की पदयात्रा से भाजपा बेचैन, झूठ की नैया अब डूबेगी
फोटो--9 पत्रकारों से बातचीत करते प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे।
जौनपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दूबे का जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नकुल दूबे ने कहा कि कांग्रेस अपने नये निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फंेकने के लिए निकल पड़ी है। राहुल गांधी की पदयात्रा से बौखलाई भाजपा अब झूठ का सहारा लेने पर मजबूर है इससे ये बात साबित होती है कि भाजपा की नींव हिल चुकी है। नकुल दूबे ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और वार्ड स्तर से लेकर चेयरमैन व महापौर पद पर अपनी पार्टी का झंडा लहराती हुई नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है अपराध को अंकुश लगा पाने में ये सरकार पूरी तरह नाकाम है। महिलाओं का उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटनाएं सबसे अधिक सामने आ रही हैं तो वहीं भ्रष्टाचार के मामले में भी ये सरकार पीछे नहीं है। ऐसे में अब लोगों के सामने कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प नजर आ रहा है। जिस तरह से सर्वसमाज के लोग खासतौर से ब्रााहृण समाज हम लोगों के साथ तेजी से जुड़ रहा है उससे अन्य दल बेचैन हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयेगी और एक बार पुन: केंद्र में हमारी सरकार बनेगी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर भारत को कमजोर किया है आज रूपया 83 रू. डॉलर के मुकाबले पहुंच गया है। आर्थिक व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं। बेरोजगारों की संख्याओं में तेजी से इजाफा हुआ है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। कोरोना काल मंे भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल नजर आई थी ऐसे में लोग अब लोकसभा चुनाव की ओर निगाहें गड़ाये बैठे हैं जिससे कि इस सरकार को उखाड़ फेंके। इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, प्रमोद मिश्रा,सुरेंद्र त्रिपाठी, राकेश मिश्रा,रंजना सिंह, प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह, विजेंद्र मिश्रा, सुरेंद्रवीर विक्रम सिंह, राकेश सिंह डब्बू, विकेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, आरसी पांडेय, राजेश गौतम, हीरालाल पाल, आजम जैदी, तिलकधारी निषाद, सरवर अहमद राही एडवोकेट, राजीव निषाद, मुकेश पांडेय, इकबाल अहमद, सब्बल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments