जौनपुर मोहल्ला ख़्वाजा दोस्त राम टॉकीज़ के रहने वाले कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष की एक मजलिस ए चेहल्लुम बराए इसाले सवाब ज़ाकिर ए अहलेबैत मरहूम सोज़ख़्वा जनाब नज़र हसन रिज़वी 9 अक्टूबर बरोज़ इतवार 9 बजे सुबह मुनक़्क़ीद होने जा रही है। जिसको ख़िताब फरमाएंगे आली जनाब मौलाना सैय्यद मोहम्मद नज़र ज़ैनबी साहब (दिल्ली) आप तमामी हज़रात से शिरक़त की गुज़ारिश है।
0 Comments