*लायंस क्लब गोमती ने वृद्धाश्रम में हर महीने के प्रथम रविवार को अपने पूर्व निर्धारित सेवाकार्यों के तहत आज अध्यक्ष लायन देवेश गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाश्रम के सभी लगभग 50 वृद्ध जनों का डॉ.जी.सी.सिंह, डॉ.सुलोचना सिंह, डॉ.रश्मि, डॉ.राजेश एवं डॉ.प्रियंका के देख रेख में स्वास्थ्य परीक्षण कर उन सभी को जरूरी दवाएँ वितरित किया l लायन देवेश गुप्ता ने कहा कि हम जल्द ही सभी वृद्ध जनों को अन्य जरूरत की दवाओं का प्रबंध कर, पहुचाने का प्रयास करेंगे और हर महीने इसी तरह स्वास्थ्य परीक्षण का ये कार्यक्रम करते रहेंगे l*
*सभी वृद्धों को दैनिक आवश्यकता के सामान एक एक पैकेट डॉ.विवेक श्रीवास्तव और डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया l लायन मंगला साहू द्वारा एक पेटी बिस्कुट वृद्धाश्रम को दिया गया l इस अवसर पर ला.सुनील जी, ला.संजय जी, ला. वीरेन्द्र सिंह जी, ला. सुनील कश्यप जी, ला. राजेश जी, ला.गौरव जी, ला. नवीन जी, ला. निधि गुप्ता सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत मे वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया l*
*सभी वृद्धों को दैनिक आवश्यकता के सामान एक एक पैकेट डॉ.विवेक श्रीवास्तव और डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया l लायन मंगला साहू द्वारा एक पेटी बिस्कुट वृद्धाश्रम को दिया गया l इस अवसर पर ला.सुनील जी, ला.संजय जी, ला. वीरेन्द्र सिंह जी, ला. सुनील कश्यप जी, ला. राजेश जी, ला.गौरव जी, ला. नवीन जी, ला. निधि गुप्ता सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत मे वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया l*
0 Comments