जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर (आईएमए) के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारियों का चयन होने वाला है। वर्तमान कमेटी के पदाधिकारी और खासकर अध्यक्ष डॉ.एन के सिंह एवं सचिव डॉ.जाफरी की टीम ने कोरोना काल के दौरान संगठन की महत्ता को ऊंचाई प्रदान की। कोरोना पीड़ितों के लिए समूची टीम तन मन और धन से इस तरह लगी कि उसके आगे तमाम समाजसेवी संगठन भी देखते रह गये। नये पदाधिकारियों के चुने जाने क ो लेकर घोषणा होते ही तमाम स्वंयभू अध्यक्ष और सचिव उभरने लगे। जिसके चलते संगठन में दो फाड़ होते देख कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ.अरूण कुमार मिश्र को एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने का आग्रह किया है।
कोरोना काल के दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ.एनके सिंह, सचिव डॉ.जाफरी ने दो बड़े काम किये। एक तो तमाम कोरोना पीड़ित मरीजों के घरों तक दवाओं का किट के साथ मास्क एवं सेनीटाइजर पहुंचाया। दूसरा आईएमए के ब्लड बैंक को इलाहाबाद और वाराणसी की तर्ज पर बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया। परिणाम स्वरूप अब मरीजों के परिजनों को जांचयुक्त जरूरी रक्त देने के लिए बनारस और इलाहाबाद नहीं भागना पड़ता। उन्हें यह सुविधा जिले के आईएमए में मिलने लगी है। रक्त एकत्र करने के लिए समय समय पर संगठन ने लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करके यहां के ब्लड बैंक को समृद्ध बनाया। इन्हीं कारणों के चलते वर्तमान अध्यक्ष और सचिव को पदों पर बने रहने के लिए संगठन क े सभी वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों ने आग्रह किया लेकिन कार्यकाल पूरा होने के चलते उन्होंने यह जिम्मेदारी दूसरे लोगों को देने की बात कही।
सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक अरूण कुमार मिश्रा के नाम पर सहमति बनाई है। इसके बाद अंदरखाने से कुछ अन्य चिकित्सकों व सदस्यों ने अपने दावेदारी जाहिर कर समर्थन मांगना शुरू कर दिया। यदि सहमति से बात नहीं बनी तो इस संगठन में पदाधिकारियों के लिए चुनाव प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। वरिष्ठ पदाधिकारियों को चिंता इस बात की है कि अध्यक्ष पद चिकित्सकीय समुदाय के लिए अहम और गरिमापूर्ण है। इस गरिमापूर्ण पद पर वही व्यक्ति सुशोभित करे जो व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में भी गंभीर हो।
संगठन का निर्णय ही सर्वमान्य:डॉ.एनके सिंह
जौनपुर। डॉ.एनके सिंह ने कहा कि पूरे कार्यकाल तक जो जिम्मेदारी मुझे मिली थी उसका निर्वहन संगठन के मानक के अनुसार मैने किया। अब मुझे भी लगता है कि दूसरा जो भी व्यक्ति आये वह इसे आगे बढ़ाये, कौन इस पद पर आयेगा इसका निर्णय कमेटी के सदस्य करेगें।
0 Comments