एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई फिल्म-
वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब हम बॉलीवुड जैसी फिल्मों को बिना मुंबई का रुख करें यही अपने प्रदेश में ही बना लिया करेंगे। नगर के मध्य में रहने वाले एक्टर् डायरेक्टर स्वराम शर्मा के क्रेजी बी एंटरटेनमेंट बैनर तले आने वाली हिंदी फीचर फिल्म "इति समाप्तम"इस बात का उदाहरण है कि इंसान अगर दृढ़ संकल्प कर ले तो वह कुछ भी कर सकता है। एक्टर डायरेक्टर स्वराम शर्मा ने नगर व प्रदेश के कई जिलों से कलाकारों को लेकर "इति समाप्तम" नाम की हिंदी फीचर फिल्म बनाई है। जिसको क्रेजी बी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म कल से दर्शकों को तेजी से प्रचलन में आए ओ.टी.टी.चैनल्स जैसे एम एक्स प्लेयर,हंगामा,एमेजॉन प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम,पर देखने को मिलेगी लेखक विनय प्रकाश तिवारी ने इस फिल्म की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द गढ़ी है और इस फिल्म के माध्यम से वह दर्शकों को यह दिखाना चाहते हैं कि कैसे एक ईमानदार पत्रकारों की आवाज को बेरहमी से दबा दिया जाता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में स्वराम शर्मा व एक्टर शशांक श्रीवास्तव निभा रहे हैं। साथ ही सहायक कलाकार के तौर पर रति शंकर त्रिपाठी, विशाल सिंह ,डॉ. अंकिता राज, सरताज खान, पिंटू वर्मा, जय सिंह वह प्रदेश के अन्य लोग नजर आएंगे वही मेकर्स टीम से डीओपी प्रिंस सिंह, सहायक डायरेक्टर प्रेम कुमार, विवेक श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, नंदिनी सागर, श्वेता दास सिंह, सोनिया रांका कोरियोग्राफर सलमान शेख, शिवराजन सिंह, सोनू खान साथ ही म्यूजिक प्रोड्यूसर मोहित कुमार ने इस फिल्म को बनाने में जी तोड़ मेहनत किया है।और इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वाराणसी के रियल फिल्म क्रिएशन द्वारा किया गया है। प्रेस वार्ता में समाजसेवी सचिन मिश्रा,शशि प्रकाश सिंह,विवेक गुप्ता, सुमित साहू,सूरज सेठ, राहिल शेख,सौरभ,अंकित,बिट्टू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments