श्री भाग्यलक्ष्मी चारमीनार में विशेष वर लक्ष्मी पूजा आज
हैदराबाद, 4 अगस्त । श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर चारमीनार में शुक्रवार 5 अगस्त को बर लक्ष्मी पूजा का विशेष आयोजन किया गया है। इस अवसर पर माता जी का विशेष अलंकार किया जाएगा। माता के दरबार मे भव्य सजावट की जाएंगी। मंदिर की ट्रस्टी शशिकला मिश्रा ने बताया कि बर लक्ष्मी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। इस दौरान श्री भाग्यलक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूजा का अत्यधिक महत्व है। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि माँ भाग्यलक्ष्मी के प्रथम दर्शन प्रातः 7 बजे आरती से आरंभ होकर रात्रि 12 बजे तक होंगे। इसी क्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौदरराजन ने बुधवार को श्री भाग्यलक्ष्मी चारमीनार में दर्शन-पूजन किया।
0 Comments