दोहरा खाने से हुए कैंसर ने ली एक और नौजवान की जान: जौनपुर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रिजवान हैदर राजा आज कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार गए।30 वर्षीय समाजवादी पार्टी के युवा नेता रिजवान हैदर राजा का कैंसर का ऑपरेशन 24 नवंबर 2020 को मुंबई के प्रतिष्ठित डॉक्टर सुल्तान प्रधान द्वारा ऑपरेशन किया गया था ।करीब 3 माह बाद वह वहां से वापस अपने गृह जनपद नगर के रिज़वी खाँ अटाला मस्जिद के पास रहने लगे।समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए राजा हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।दोहरा खाने से उनके मुँह में कैंसर हो गया था 5 माह पूर्व मुंबई में डॉक्टर सुल्तान प्रधान न उनको देखने के बाद बताया था कि शरीर के अंदर पुनः कई अंगों में कैंसर फैल गया जिसका इलाज मुमकिन नही था आखिर आज सुबह 7:30 बजे उनका निधन आवास पर हो गया। मिट्टी आज शाम 5 बजे सदर इमामबाड़ा में दी जायेगी। उनके निधन से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव, विधायक लकी यादव, रुखसार अहमद, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ,युवा सपा नेता श्रवण जायसवाल , सभासद अलमास अहमद, कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी,नयाब हसन सोनू,हसन ज़ाहिद खान "बाबू" सभासद सदफ हैदर ,पत्रकार हसनैन क़मर ,पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहाल हैदर, जिला अध्यक्ष मेराज हैदर,सहित कई गणमान्य लोगों ने राजा के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।
0 Comments