Recent Tube

header ads

जौनपुर शहर के सुंदरीकरण के लिए चलेगा बुल्डोजर।Don News Express

सहारा इंपैक्ट---------------
कैचवर्ड महायोजना 2021 (12)
शहर के सुंदरीकरण के लिए चलेगा बुल्डोजर
जांच पड़ताल कराकर अवैध कब्जा हटाने की होगी कार्रवाई
जेसीज चौराहे से आलंदगंज होते हुए कोतवाली चौराहे के आगे तक चलेगा अभियान
लाल निशान लगाकर प्रशासन ने दी चेतावनी, हटाने लगे लोग कब्जा
("सै.हसनैन कमर "दीपू")

जौनपुर। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार दो कार्यकाल शपथ ग्रहण के बाद जैसे ही शुरू हुआ पूरे प्रदेश में बुल्डोजर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया। इसमें जौनपुर जिला का नाम भी आखिरकार शामिल हो गया और अभी तक दर्जनों अवैध मकानों, सरकारी जमीन कब्जा करने व अन्य अवैध तरीकों से बनाये गये बिल्ंिडगों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जा चुका है या फिर अन्य प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सहारा के विशेष अभियान महायोजना 2021 को आगे बढ़ाते हुए शहर को जाम व अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने के साथ साथ सुन्दरीकरण के लिए रविवार से अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल को सौंपी है जिन्होंने पूरे शहर में जिन-जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी कर लाखों का कारोबार कर रहे है उन सभी लोगों को अल्टीमेटम देते हुए लाल निशान लगा दिया है। जिससे कि पता चल सके उन्होंने कितना अतिक्रमण किया है। प्रशासन ने सख्त आदेश दिया है कि अवैध कब्जा करने वाले अगर खुद से अपना अतिक्रमण हटा लेते है तो ठीक वरना प्रशासन रविवार को बुलडोजर लेकर पहुंच जाएगा। इसका असर भी शनिवार को देखने को मिला जब जेसीज चौराहे से ओलंदगंज मार्ग पर बड़ी बड़ी शॉपिंग माल व दुकानदारों ने अपने हाथों से अतिक्रमण को हटाते व अवैध कब्जे को तोड़ते हुए साफ दिखाई पड़े। गौरतलब है कि 2012 से 2017 की सपा सरकार में आये तत्कालीन जिलाधिकारियों ने शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त किया पर ये मार्ग उन्हें शायद धृष्टराष्ट्र की तरह नहीं दिखाई पड़ा और क्यूं न दिखाई देता इसलिए कि इस मार्ग पर कई तत्कालीन मंत्री, विधायक व ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों के आशियाने व दुकाने मौजूद थीं। पर सरकार बदली तो योगी आदित्यनाथ की वर्तमान सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूरे शहर को सुंदर बनाने के लिए यहीं से पहला कदम उठाने का  संकल्प लिया है। जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल की मानंे तो अब यह कदम रु कने वाला नहीं है। यहां यह भी बता दें कि शहर के अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी बुलडोजर मास्टर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को दी गयी है। मालूम हो कि पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे हर रोज जाम की समस्या तो बनी ही रहती है साथ ही जौनपुर शहर की खूबसूरती में भी अतिक्रमण को दाग माना जा रहा है। विगत गुरु वार को जिलाधिकारी ने जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें किस तरह से शहर को सुंदर व नदी के किनारों को आकर्षक बनाया जा सकता है। इस पर  गहन मंत्रणा की गयी। सुंदरता में आड़े आ रही चीजों पर फोकस करते हुए अलग अलग जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गयी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल को अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी मिली। जिम्मेदारी मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल राजस्व अभिलेखो को लेकर निकल पड़े और कोतवाली के पास स्थित चांद मेडिकल के सामने वाली सड़क के साथ ही जेसिज से ओलन्दगंज वाली सड़क पर नाप जोख की गयी। बीच सड़क से कही पर आठ मीटर तो कही पर 15 मीटर तक निशान लगाया गया है। जेसिज से ओलन्दगंज तक निशान लगा दिया गया है और रविवार को प्रशासन अतिक्रमण हटवाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया है कि अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जो भी चीज मौके से मिलेगी वह प्रशासन कब्जे में ले लेगा। इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने के खर्च की भी वसूली की जायेगी। इसलिए अतिक्रमण करने वाले लोग खुद अपना अवैध अतिक्रमण हटा लें।

इनसेट------
अवैध कब्जे को मुक्त कराने का चलता रहेगा अभियान:डीएम
फोटो-----8
जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि शहर को सुंदरीकरण करने के साथ साथ अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया है जिसको हम सभी लोग मिलकर अमली जामा पहनाने के लिए पूरा प्रयास करेगें। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की जांच की जा रही है, सभी तहसीलों में एसडीएम व तहसीलदारों की निगरानी में राजस्व अभिलेखों की मदद से जांच की जा रही है और जो भी अवैध कब्जा करता हुआ मिलेगा उसपर नियमानुसार कार्रवाई कर मुक्त कराया जायेगा। कई स्थानों पर बुल्डोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments