मछलीशहर व मुंगराबादशाहपुर को मिलेगा नया विधायक
2017 मंे सुषमा मुंगराबादशाहपुर से बनी थीं विधायक, जगदीश मछलीशहर से
अजय शंकर दूबे व पंकज पटेल में से कोई एक चुना जायेगा विधायक
डॉ.रागिनी सोनकर एवं मेहीलाल गौतम में से एक कोई जायेगा विधानसभा
(सै.हसनैन कमर दीपू)
जौनपुर। जिले की नौ विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर इस बार जनता को उनका नया विधायक मिलना लगभग तय है। मुंगराबादशाहपुर व मछलीशहर सीट पर निवर्तमान विधायक के स्थान पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने नये चेहरों को तरजीह दी है। ऐसे में इन दोनों विधानसभा सीटों पर पहली बार किसी न किसी के सर पर विधायकी का ताज सजेगा। गौरतलब है कि 2017 में बसपा के टिकट पर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से सुषमा पटेल भाजपा की कद्दावर नेता सीमा द्विवेदी को हराकर विधायक बनीं थीं। सीमा द्विवेदी की इस हार से न सिर्फ भाजपा मे बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। कांग्रेस के अजय शंकर दूबे ने सीमा द्विवेदी की हार में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभाई थी क्योंकि ब्रााहृण समाज का अच्छा खास वोट अजय शंकर दूबे को मिला था लेकिन 2022 आते आते परिस्थितियां एकदम अलग हो गर्इं जहां बसपा का दामन छोड़कर सुषमा पटेल साइकिल पर सवार हो गर्इं और पार्टी ने उन्हें मुंगराबादशाहपुर से सीधे उनके सुसराल मड़ियाहूं भेज दिया तो वहीं अजय शंकर दूबे भी कांग्रेस के हाथ के पंजे को छोड़कर कमल का फूल लेकर मंुंगराबादशाहपुर में जनता के बीच उतर गये। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर युवा चेहरे को तरजीह देते हुए कुर्मी समाज के पंकज पटेल पर अपना दांव लगाया। सात मार्च को मतदान के बाद अब सपा के पंकज पटेल व अजय शंकर दूबे के बीच सीधे लड़ाई नजर आई ऐसे में दोनों में से केाई एक पहली बार मुंगराबादशाहपुर का विधायक चुना जाना तय है। कुछ यही हाल मछलीशहर सुरक्षित सीट पर भी देखने को मिला जहां दो दशक से समाजवादी पार्टी की साइिकल पर सवार होकर विधायक व मंत्री रह चुके जगदीश सोनकर का टिकट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काटा तो इस सीट पर एम्स में डॉ.रागिनी सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाकर सियासी हलचल बढ़ा दिया। भाजपा ने इस सीट पर अपने पुराने कार्यकर्ता मेहीलाल गौतम पर दांव खेला और सपा बसपा व कांग्रेस के साथ दो दो हाथ करने के लिए मैदान में उतार दिया। मतदान के बाद जो रूझान प्राप्त हुए हैं उसमें सपा व भाजपा की सीधी टक्कर होती हुई नजर आई है। ऐसे में डॉ.रागिनी सोनकर या मेहीलाल गौतम मे से किसी एक का विधायक चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। इन दोनों सीटों पर जनता को दशकों बाद पहली बार विधायक ऐसा मिलेगा जो नया नया जन प्रतिनिधि चुना जायेगा। ऐसे में लोगों का मानना है कि नई उमंग व जोश के साथ चुने गये हमारे विधायक न सिर्फ क्षेत्र का विकास करेगें बल्कि अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने में जुटे रहेगें।
0 Comments