Recent Tube

header ads

जिले की 9 विधानसभा सीटों पर मतदानसकुश संपंन कराने की तैयारी पूरी:डीएम।Don News Express

जिले की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपंन कराने की तैयारी पूरी:डीएम सेक्टर व 32 जोन में बांटा गया जनपद, पैंतीस लाख दस हजार मतदाता करेगें मत का प्रयोग
366 माइक्रो आबजर्वर व 4600 स्टेटिक मजिस्ट्रेट होगें तैनात
गड़बड़ी फैलाने वालों पर रहेगीं कैमरे की नजर, होगी कड़ी कार्रवाई
फोटो-----1
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सोमवार को जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर सकुशल मतदान संपंन कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रशासनिक दृष्टिकोंण से पूरे जनपद को 261 सेक्टर व 32 जोन में बांटा गया है। तीन हजार नौ सौ अड़तालिस बूथ बनाये गये हैं जिनमें 2145 केंद्र हैं। हर बूथ पर सुरक्षा के दृष्टिकोंण से पैरामिलेट्री फोर्स व जवान मुसतैद रहेगें। बूथों पर पैनी निगाह रखने के लिए कैमरे लगाये गये हैं। 366 माइक्रो ऑबजर्वर भी लगाये गये हैं जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अपनी पैनी निगाह बनाये रखेगें। 4600 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं जो थोड़े से संवेदनशील बूथ हैं उनपर इनकी निगाहें रहेगीं। पूरे जनपद को तीन सुपर जोनों में बांटा गया है। जिनमें एडीएम व सीडीओ रैंक के अधिकारी लगाये गये हैं उनके साथ पर्याप्त फोर्स रहेगी। उन्होंनंे बताया कि पोलिंग पार्टियां भी समय से अपने अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं। डीएम ने बताया कि सभी 9 सीटों पर पैंतीस लाख दस हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगें। सभी को मतदाता पर्ची घरों तक पहुंचा गई है। कोविड को देखते हुए बूथों पर ग्लब्ज की व्यवस्था रहेगी। चार सौ से ज्याद मॉडल बूथ बनाये गये हैं और हर विधानसभा में एक एक सखी बूथ बनाये गये हैं जिनपर सिर्फ महिला कर्मचारी की ही ड¬ूटी लगाई गई है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को हिरासत में लिया जायेगा और उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ईवीएम मशीन खराब होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों से निर्देश मिलते ही तत्काल बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रर्याप्त मात्रा में फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी व अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर चक्रमण करते रहेगें। यदि किसी को शिकायत होती है तो वे कंट्रोल रूम अथवा संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उसका निस्तारण करा सकता है। जो भी कानून को हाथ में लेने का काम करेगा उसके विरूद्ध कड़ी से कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि मतदान करने के लिए जनता बिना भय के अपने बूथ पर जाकर मतदान कर सकती है। इस दौरान यदि किसी ने प्रचार अथवा व्यवधान उत्पन्न कराने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments