जौनपुर:अहरौली ग्राम के सैय्यद अकबर आब्दी की माताजी एवं सैय्यद क़ासिम आब्दी आई.पी.एस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की दादी के अन्तिम संस्कार में काफी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोगों ने शिरकत की नमाज़े जनाज़ा जौनपुर शहर के इमामे जुमा एवं प्राचार्य जामिया ईमानिया नासिरया जौनपुर मौलाना महफूजुल हसन खां ने पढ़ाई एवं मजलिस को संबोधित किया इस अवसर पर जामिया इमाम जाफरे सादिक़ अ.स जौनपुर के मुदीर मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी , लकी यादव विधायक मल्हनी , श्रीमती कला धन्नजय सिंह अध्यक्ष ज़िला पंचायत जौनपुर , डॉक्टर सैय्यद क़मर अब्बास , मौलाना सैय्यद शौकत हुसैन नरवारवी , फैसल हसन तबरेज़ ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस जौनपुर, वरिष्ठ समाजसेवी शेख़ अली मंजर डेज़ी , पत्रकार हसनैन क़मर दीपू , सैय्यद जावेद ज़ैदी , सैय्यद इमदाद मेहंदी, डॉक्टर तक़वीम हैदर राहिल, सैय्यद असलम नकवी , सैय्यद कौसर बाबा , मशकूरूल हसन शाज़ान खां इत्यादि सैकड़ों लोगों ने मिट्टी में शिरकत की ।
हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर एवं शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के पदाधिकारियों ने मरहूमा के इन्तेक़ाल पर शोक व्यक्त खान इक़बाल मधु राष्ट्रीय संयोजक हुसैनी फ़ोरम इंडिया , सैय्यद मोहम्मद हसन अध्यक्ष हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर ,मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू , वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन , तहसीन अब्बास सोनी ने सूर ए फातेहा की तेलावत की दरख़्वास्त है ।
0 Comments