कांग्रेस ने 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी किये घोषित
दो ब्रााहृण, तीन दलित समेत दो क्षत्रियों पर लगाया दांव
मुस्लिम कार्ड खेल जिलाध्यक्ष समेत दो प्रत्याशी उतारे मैदान में
जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुरूवा को जनपद की अधिकांशा सीटों पर अपने सियासी रत्नों का चुनाव करके प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है। सदर विधानसभा से जहां पुश्तैनी कांग्रेसी रहे वर्तमान जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज को मैदान में उतार कर पार्टी ने लड़ाई को रोचक बनाने का काम कर दिया है वहीं बहुचर्चित शाहगंज विधानसभा सीट पर पार्टी ने परवेज आलम भुट्टो के रूप में अल्पसंख्यक हथियार चलाने का काम किया है। फैसल हसन जहां पहले से ही कांग्रेस की विभिन्न संगठनों में जुड़ कर एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में उभर कर सामने आये हैं वहीं परवेज आलम भुट्टो ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरु आत 1996 में बसपा कांग्रेस गठबंधन के जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में की थी हलांकि तब उन्हें तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा था। वे 1995 में ही वक्फ विकास निगम उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर के पद पर भी रह चुके है और जनपद में खासी लोक प्रियता भी उन्हें हासिल है। इसी प्रकार मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भाजपा के ब्रााहृण कार्ड के जवाब में क्षत्रिय कार्ड खेलकर सियासत के मैदान में रोचक जंग लड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से जर्मन से मानद उपाधि प्राप्त डॉ.प्रमोद के सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ये वर्तमान में शिक्षक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर कार्यरत हैं। डॉ.प्रमोद एक अरसे से विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और लोगों के दु:ख सुख में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। वहीं मछलीशहर सुरक्षित सीट से पार्टी ने माला देवी सोनकर के रूप में महिला कार्ड खेलने का काम किया है। वहीं मल्हनी विधानसभा सीट से पार्टी ने पुष्पा शुक्ला को मैदान में उतारकर एक तरफ महिलाओं को तो दूसरी तरफ ब्रााहृणों को साधने की कोशिश की है। क्योंकि बीजेपी ने यहां क्षत्रिय कार्ड ख्ेाला है तो सपा ने अपने वर्तमान विधायक लकी यादव पर पुन: दांव लगाया है। इसी प्रकार पार्टी ने मडि़याहूं सीट पर मीरा रामचंद्र पांडेय को मैदान में उतारकर सपा के पटेल कार्ड के विपरीत ब्रााहृण कार्ड खेलकर चुनावी जाल फैला दिया है। जबकि जफराबाद विधानसभा सीट से पार्टी ने लक्ष्मी नागर को प्रत्याशी बनाया है और केराकत सुरक्षित से राजेश गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि बदलापुर से पूर्व में ही आरती सिंह को मैदान में उतारा जा चुका है
0 Comments