पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी ने दिया पूर्व सीएम को जवाब
जिला पंचायत अध्यक्ष बोलीं न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने कहा कि जब-जब चुनाव नज़दीक आता है तब-तब मेरे पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह की छवि को धूमिल करने के लिए विरोधी तरह-तरह की बयानबाजी शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था तो हमारे पति कोर्ट में सरेंडर किये और एक महीने तक जेल में रहे। जब कोई भी व्यक्ति कोर्ट में सरेंडर कर देता है तो इनाम वैसे ही समाप्त हो जाता है। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने ट्विट कर जो बयान जारी किया वह अशोभनीय है। पूर्व सांसद के बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गये हैं इस तरह की बयानबाजी करने वालों को अपने गिरेबान में खुद झांकना चाहिए। आखिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हैं। इस मामले में विवेचना चल रही है। विवेचना के बाद ही सब कुछ साफ हो जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब जानती है कि क्षेत्र में किस प्रतिनिधि की कितनी लोकप्रियता है। ऐसी बयानबाजी से उनकी छवि पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। अपने पति के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। जनता के सुख दु:ख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले जन प्रतिनिधि है तो ऐसे में चुनाव लड़ना तय है।
0 Comments