Recent Tube

header ads

व्यापारी पर अब दर्ज होगा मानहानि का मामला:अशोक सिंह। Don News Express

व्यापारी पर अब दर्ज होगा मानहानि का मामला 
जौनपुर :व्यापार में  जीएसटी को लेकर दर्ज कराई गई फर्जी एफआईआर के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है।  बदनाम करने की साजिश के तहत अपने विरोधी द्वारा दायर फर्जी एफआईआर के संबंध में खुलासा करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सिंह ने अब मानहानि का मामला दर्ज करने की तैयारी की है । 
भदोही में दर्ज कराई गई उक्त बदनामीकारक फर्जी एफआईआर को झूठा साबित करते हुए अशोक सिंह ने गत माह 15 दिसंबर को एक एफआईआर ज्ञानपुर भदोही में ही दर्ज किया  था। एफआईआर की शिकायत के अनुसार भदोही जिले  के व्यापारी मनमोहन सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह  जय बजरंग ट्रेडर्स के मालिक हैं । उन्होंने अपने बिजनेस की जीएसटी नहीं भरी थी। और जीएसटी से बचने के लिए मुंबई के  व्यापारी अशोक सिंह के नाम पर यह कहते हुए एक फर्जी एफआईआर दायर कर दिया था कि अशोक सिंह ने उसके आईटी रिटर्न के पासवर्ड की चोरी करके जीएसटी में हेरा फेरी की। अशोक सिंह के अनुसार इसके जरिए दायर मुकदमे के चलते अशोक सिंह को बदनाम करने की साजिश उजागर हो गई। यहां तक कि मामला ईडी में भी चला गया। अशोक सिंह ने 15 दिसंबर 2021को ज्ञानपुर भदोही में एफआईआर दर्ज करवाई है।  एफआईआर में उन्होंने कहा है कि जिस समय पासवर्ड चोरी की बात मनमोहन सिंह  ने कही है उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से खुद  मनमोहन सिंह ने बाद में 3 बार आईटी रिटर्न भरी है। यह केवल उन्हें बदनाम करने और पैसा उगाही करने के लिए किया गया उनका कुत्सित प्रयास है। मामला ईडी तक पहुंच गया है दूध का दूधऔर पानी का पानी हो जायेगा।अब अशोक सिंह ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की है।

Post a Comment

0 Comments