जौनपर:जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अरूणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यपार्ण कर नमन किया गया। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन कर पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डछालते हुए कहा कि बाबू माता प्रसाद जी का जीवन सादगी से भरा रहा उन्होने पूरे देश में जनपद का नाम रौशन किया बाबूजी को साहित्य का ज्ञान इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया और उन्होन अपना पूरा जीवन सादगी में बिताया और उनकी यही सादगी से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ना है और उनको आत्मसात करना है। संगोष्ठी में मुख्य रूप से अनिल दूबे आज़ाद, नीरज राय, मुकेश पांडे, लालता चौधरी, डा संतोष गिरी, विकास अस्थाना, सोनू सिंह राजेश यादव, अली अंसारी सब्बल, असलम भाई, सर्फराज खान व इकबाल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मेहंदी ने किया।
0 Comments