Recent Tube

header ads

समाज में एकजुटता दिखाते हुये चुनाव में स्वजातीय के लिये आगे आयेंः डा. घनश्याम।Don News Express

समाज में एकजुटता दिखाते हुये चुनाव में स्वजातीय के लिये आगे आयेंः डा. घनश्याम

 जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समाज का शपथ ग्रहण व वर-वधू परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नगर के उर्दू बाजार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. घनश्याम दास मोदनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदनवाल समाज व हरिशंकर मोदनवाल राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री ने पूज्य पाद महर्षि मदन सेन महाराज व कवि जयशंकर प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद सुल्तानपुर से आये राष्ट्रीय कलाकार अनिल अकेला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘दहेज की आग कब बुझेगी’ की प्रस्तुति करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति से उन्होंने समाज को एक संदेश भी दिया। तत्पश्चात् नव कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया गया जिसमें अध्यक्ष अमरनाथ बबलू हलवाई, महामंत्री विवेक मोदनवाल, अमित दया मोदनवाल, कोषाध्यक्ष रविशंकर मोदनवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों से आये स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक-दूसरे से परिचय करते हुये अपने लड़के व लड़की को एक-दूसरे को दिखायें जिसमें 40 से 45 लड़के-लड़कियों की शादी कार्यक्रम में तय हुये। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. घनश्याम दास ने कहा कि समाज को एकजुटता दिखाते हुये भावी चुनाव में सभी स्वजातीय प्रत्याशियों को बढ़-चढ़कर जिताने का प्रयास करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ बबलू ने कहा कि हम पूरे समाज को एक माले के रूप में पिरोकर चलेंगे। सभी का साथ, सभी का विकास के रूप में हम कार्य करेंगे और समाज के उपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और समाज का जो अधूरा काम है, उसे पूरा करने की भी भरसक प्रयास करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि हलवाई एक ऐसा समाज है जो  रात-दिन कठिन परिश्रम से समाज के लिए शादी, विवाह सहित अन्य शुभ अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने का कार्य करती है। ऐसे समाज के लोगों को हम नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम से जो भी इस समाज को कार्य होगा, हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम में आए सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ज्ञानचन्द मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार सुरेश शाही ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनूप मोदनवाल, संतोष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ, अमित , रविशंकर प्रसाद, बृजेश कुमार, संतोष, संतोष कुमार, शीतला प्रसाद, हीरा लाल, विवेक कुमार, राम आसरे, राजीव कुमार, राम सजीवन, विनोद मोदनवाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments