सीडीएस शहीद बिपिन रावत व उनकी पत्नी एवं साथियों को दी गई श्रद्धांजलि
तमिलनाडु कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहलेCDS विपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित हेलीकॉप्टर में सवार सेना के शहीद जवानों को रोडवेज तिराहाजौनपुर में शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक एवं समाजसेवी ए, एम डेजी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर छात्र एवं गणमान्य जन उपस्थित थे
0 Comments