Recent Tube

header ads

395 करोड से निर्मित होगा जौनपुर भदोही मुख्य मार्ग:डॉ लीना तिवारी।Don News Express

395करोड से निर्मित  होगा जौनपुर भदोही मुख्य मार्ग

मडियाहूँ विधायक ने NH135  के ऐक्शीयेन को दिये कडे निर्देश 
,एक सप्ताह मे हो गढ्ढा मुक्त हो पचवल से लेकर जमालापुर मुख्य भदोही मार्ग 
रामपुर /जौनपुर

   मडियाहूँ  विधानसभा 370  अंतर्गत जौनपुर से लेकर  भदोही तकNH135 का निर्माण395 करोड से होगा वही  पचवल सीमा से लेकर जमालापुर  तक मुख्य मार्ग के नाम पर बडे बडे गढ्ढे  व दयनीय दशा  लोगो की समस्याओ को देखते हुए  शुक्रवार को जमालापुर  तिराहे पर विधायक  लीना तिवारी  ने NH135 के ऐक्सीएन ए के सिहं को  बुलाकर कडे निर्देश देते हुए  एक सप्ताह मे गढ्ढा मुक्त व एक माह मे पचवल से लेकर जमालापुर तक पैचिग के लिए कडे निर्देश  दिये साथ ही  चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर इस सड़क की खस्ताहालत को नहीं सुधारा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना दिया जायेगा   । जिसकी जिम्मेदारी  आपके विभाग की होगी। ।  उक्त अवसर पर उपस्थित  ग्रामीणों ने भी सड़क की खस्ताहालत को लेकर रोष व्यक्त किया ।  विधायक ने  कहा कि उक्त सड़क में इतने गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी परेशानी भरा हो गया है। अंत मे विधायक  ने NH एक्सीएन को जमालापुर  से लेकर पचवल तक सडक का भौतिक  सत्यापन  कराया ।इस सन्दर्भ  मे एक्सईएन ऐ के सिह का कहना है कि पचवल से लेकर जौनपुर तक मिर्जापुर  अयोध्या मार्ग NH135 पर शासन द्वारा 395 करोड धन स्वीकृत हो गया है जिसमे 195 करोड का टेन्डर भी हो गया है अतिशीघ्र  एक सप्ताह  मे बडे गढ्ढो को भर दिया जायेगा साथ ही एक माह मे पचवल से लेकर जमालापुर  तक पैचिग हो जायेगी जिससे आवागमन मे समस्या न हो ।इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज सिह, मुकेश सिह ,सन्तोष दुबे ,सन्जू पटेल ,राजू तिवारी ,पिन्टू तिवारी ,भुल्लन सिह सहित अन्य लोग उपस्थित  रहे ।

Post a Comment

0 Comments