शौर्य नामक खोजी कुत्ता कुछ दूर मुसहर बस्ती तक जाकर लौटा
डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम ने किया जांच
मीरगंज(जौनपुर)18 नवंबर--- स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे अधेड़ की सिर कूचकर नृसंश हत्या कर दी गयी। सूचना पाते ही मीरगंज पुलिस व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, एसपी सिटी डॉ संजय कुमार, तहसीलदार मछलीशहर सुदर्शन राम मौके पर पहुच जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए । प्राम्भिक जांच मे हत्या की आशंका पुलिस जता रही हैं।
गुरुवार की सुबह भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के एकौनी अभोली गांव निवासी सुरेश कुमार गौतम पुत्र बेचन राम गौतम अपने ननिहाल भटहर में रहकर मोहम्मद मोबिन बीड़ी वाले की गाड़ी चलाने का काम करता था।
गुरुवार की सुबह रहस्यमय ढंग से शव पाए जाने से स्वजनों समेत आस पास के गांव में हड़कम्प मच गया। उपस्थित लोगो ने पुलिस को बताया कि वह अकेले यहां रहते थे। रात में दिनचर्या के अनुसार वह सोने चले गये होंगे।
सुबह बीड़ी डिलीवरी ले जाने के लिए मालिक द्वारा फोन किया गया किंतु उसका फोन नही उठा। जिस पर मालिक ने अपने पुत्र मोबिन को मौके पर भेज कर बुलाने के लिए कहा। जिस पर वह वहां पहुंचकर उसका क्षत-विक्षत शव देख वह स्तब्ध रह गया। जिसकी जानकारी मकान मालिक सहित आसपास के लोगों को दिया।
सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश सिंह व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह पहुच फोरेंसिक टीम व डॉग स्वायड टीम को सूचित कर आवश्यक जांच पड़ताल करने में जुट गए। मौके पर करीब 9 बजे फोरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता पहुंचा। जिसमे शौर्य नामक खोजी कुत्ता कुछ दूर मुसहर बस्ती तक जाकर लौट आया। मृतक की पत्नी सुनीता देबी दहाड़े मारकर रोते हुए बेसुध हो जा रही हैं। मृतक के दो बेटे रोशन वर्ष सुनील व दो पुत्री कुसुम व कंचन हैं।
घटनास्थल से क्या हुआ बरामद
पुलिस को मौके से 2 बोतल अंग्रेजी व देशी दारू,गुटखा,व खून लगा चाकू--रुमाल, सहित दरवाजे में प्रयुक्त होने वाला खून लगा लकड़ी का हत्था बरामद हुआ।
भीम आर्मी ने शव उठाने से रोका, लाचार नजर आई पुलिस व अधिकारी
मौके पर पहुंचे ग्रामीण व भीम आर्मी के कार्यकर्ता फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पुलिस को ले जाने से रोक दिया। मामले के खुलासे की मांग की। इस दौरान उपस्थित चार थानों की पुलिस फोर्स, व एसपी सिटी डॉ संजय कुमार , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, तहसीलदार मछलीशहर सुदर्शन राम समेत अन्य अधिकारियों ने समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया किन्तु सफलता नही मिली। जिसके चलते अधिकारी लाचार नजर आये। जिसके बाद फोन से मृतक के स्वजनों से जिलाधिकारी ने बातचीत कर आवश्यक कदम उठाने के आश्वासन पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता माने तब मामला शांत रहा।
उपस्थित अधिकारियों में
फोरेंसिक टीम में चंद्रशेखर, मनोज कुमार, आनंद कुमार , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह , कोतवाल मछलीशहर दिनेश कुमार, समेत सर्कल मछलीशहर की थाना पुलिस मौजूद रही।
0 Comments