यात्रा का स्वागत एवं दर्शन पूजन करने को उमड़ी भारी भीड़
प्रदेश सरकार के मन्त्री , पूर्व सांसद , सांसद , विधायक , जिलाध्यक्ष , ब्लाक प्रमुख , नगर पालिका अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी , प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया अगवानी
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । रविवार को अयोध्या से चलकर सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ से होते हुए माता अन्नपूर्णा की मूर्ति प्रतापगढ़ जनपद की सीमा से देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे जौनपुर जनपद की सीमा मुंगराबादशाहपुर के इटहरा के प्रसिद्ध तीर्थस्थान श्रीबड़े हनुमानजी दौलतिया मन्दिर पर पहुंची पहले से अगवानी के लिए मौजूद प्रदेश सरकार के मन्त्री गिरीश यादव , पूर्व सांसद डॉ0 के0 पी0 सिंह , सांसद सीमा द्विवेदी , विधायक रमेशः चन्द्र मिश्रा , जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जी , जिला संगठन मन्त्री बालेन्द्र जी , विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल , ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू , ब्लाक प्रमुख शाहगंज विधार्थी जी , नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पा शुक्ला , सन्तोष मिश्रा , पायलट आफीसर राधेश्याम पाण्डेय , इंजी0 दिनेश शुक्ल गुड्डू भैया, आलोक गुप्ता पिंटू ( सभासद) सहित हजारों श्रद्धालुजन एवं उपजिलाधिकारी मछलीशहर सुश्री ज्योति सिंह , क्षेत्राधिकारी अतर सिंह सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी माँ अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को 11 ब्राह्मणों द्वारा बैदिक मंत्रोचार कर पुष्पवर्षा करते हुए पूजन अर्चन करते हुए आरती उतारी गयी । उसके पश्चात रथ यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए मुख्य तिराहे से होते हुए मछलीशहर के लिए प्रस्थान कर गयी । रथ यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नगर में जगह-जगह बने स्वागत द्वारों पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने यात्रा को रोक-रोक कर माल्यार्पण और पूजन अर्चन किया साथ ही नगरवासियों ने अपने छतों पर से पुष्प वर्षा कर यात्रा का बावय स्वागत किया । रथ यात्रा का क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र , पंवारा में भी श्रद्धालु भक्तों ने यात्रा को रोककर स्वागत किया । उसके बाद रथयात्रा का मछलीशहर नगर , सिकरारा चौराहा पर भव्य स्वागत होने के पश्चात जौनपुर शहर में प्रवेश करेगी ।
0 Comments