Recent Tube

header ads

अल्लाह के रसूल की शान की गई गुस्ताखी पर वसीम के खिलाफ एहतेजाज।Don News Express

अल्लाह के  रसूल स अ व की शान की गई गुस्ताखी पर वसीम के खिलाफ एहतेजाज .
 वसीम मुरतद ने पैग़म्बरे इस्लाम की तौहिन करके भारतीय संविधान की तौहिन की है उसे फौरन गिरफ्तार किया जाय मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ 
शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में वसीम के ख़िलाफ बाद नमाज़े जुमा नमाज़ियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया । 
जौनपुर 
आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में बाद नमाज़े जुमा शिया वक़्फ बोर्ड़ के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के ख़िलाफ इमामे जुमा शहर जौनपुर एवं प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरया जौनपुर मौलाना महफुज़ूल हसन खाँ की अध्यक्षता में  एक विरोध सभा (एहतेजाजी जलसा) हुआ जिसकी शुरुआत सैय्यद अज़ीम नक़्वी ने तेलावते क़ुराने मजीद से किया मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने अपने उदबोधन में कहा कि वसीम ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) के बारे में  अपमान जनक पुस्तक की रचना करके भारतीय संविधान के अभिव्यक्ति के स्वतन्त्रता के अधिकार का दुरुपयोग करके भारतीय संविधान का अपमान किया है उसे फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए उन्होने मुसलिम समाज का आवाहन किया तमाम मुसलिम संगठन उस पर क़ानूनी शिकंजा कसने के लिए एफ .आई .आर करवाऐं वसीम के भ्रष्टाचार की लम्बी फेहरिस्त है  क़ुरान की आयत का इन्कार करके ही वोह दायरे इस्लाम से ख़ारिज हो चुका है  अगर हम सब मिलकर उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही का प्रयास करें तो इन्शाल्लाह जल्द से जल्द वोह  जेल की सीख़चों के पीछे होगा हुसैनी फोरम इन्ड़िया के अध्यक्ष एवं शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सैय्यद मोहम्मद हसन  ने कहा कि विरोध प्रर्दशन हमारा सांविधिक अधिकार है इसलिए हम इसके माध्यम से वसीम की करतूतों की घोर निन्दा करते हैं उसकी फौरन  गिरफ्तारी की माँग करते हैं 
शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने कहा कि हमारी एकता ही वसीम जैसे शैतानों को कानूनी शिकंजे में ला सकती है उल्मा अपनी जमात में इतेहाद पैदा करें तभी मिल्लत को सही रहनुमाई हासिल हो सकती है वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन ने वसीम की कड़े शब्दो  में निन्दा करते हुए गिरफ्तारी की माँग की शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी सदस्य हाजी समीर अली  ने भी अपने विचार व्यक्त किए  शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के सदस्य ड़ा हाशिम खाँ , तहसीन अब्बास सोनी , मोहम्मद नासिर रज़ा मोहम्मद शादाँ इश्तेयाक सलमानी  के अलावा पूर्व सभासद सैय्यद शाहिद मेंहदी , मोहम्मद सादिक़ शेख मोहम्मद हसन पुत्तु , मजनू मुजाविर सदर इमामबाड़ा  इत्यादि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नमाज़ियों ने वसीम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया सभा का संचालन शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के प्रवक्ता सैय्यद असलम नक़वी ने किया ।

Post a Comment

0 Comments