देश के चौथे स्तम्भ के साथ समाज के दर्पण होते हैं पत्रकारः मनीष वर्मा*जौनपुर में खुले जनतंत्र व के न्यूज इण्डिया के कार्यालय का डीएम ने किया उद्घाटन*
*एसपी सिटी, जेलर सहित तमाम पत्रकारों व समाजसेवियों ने भी व्यक्त किया विचार*
जौनपुर। पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ होने के साथ समाज के दर्पण भी होते हैं। यह समाज को जो दिखाते व पढ़ाते हैं, वही समाज में रहने वाले लोग सच मानकर दिखते व पढ़ते भी हैं। पत्रकार का शासन-प्रशासन से बड़ा समन्वय रहता है तभी तो शासन-प्रशासन की बातों को आम आदमी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पत्रकार के ही कंधे पर होती है। वहीं सामाजिक गन्दगी को शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर उन्हें अवगत कराने का भी कार्य पत्रकार करते हैं। उक्त बातें नगर के खरका तिराहे पर खुले इलेक्ट्रानिक चैनल जनतंत्र एवं के न्यूज इण्डिया के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुये जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कही। इसके पहले मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया। तत्पश्चात् जनतंत्र के जिला संवाददाता मो. अब्बास रिजवी एवं के न्यूज इण्डिया के जिला संवाददाता अजीत गिरि ने मुख्य अतिथि श्री वर्मा का माल्यार्पण करते बुकें एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही आयोजकद्वय ने अतिथि के रूप में आये जिला कारागार के जेल एसके पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह सहित अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।समाजसेवी राजाराम सन्स के प्रोप्राइटर अमित गुप्ता को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया वहीं उपरोक्त अतिथियों के अलावा जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो हसनैन कमर दीपू, सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष रामजी जायसवाल, केराकत के पत्रकार अब्दुल हक अंसारी, प्रधानाचार्य डा. सुभाष चन्द्र सिंह डां बृजेश सिह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुये पत्रकार व पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत रामकृष्ण दुबे व शनि मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जनपद के तमाम सम्पादक, छायाकार, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रानिक व प्रिण्ट मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे। अन्त में समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मो. अब्बास रिजवी व अजीत गिरि ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।
0 Comments