Recent Tube

header ads

अंजू पाठक ने गरीबों को बांटी मिठाईयां,मनाया दीपावली।Don News Express

दीपावली के शुभ अवसर पर  अंजू पाठक सदस्य बाल कल्याण बोर्ड ने गरीब अनुसूचित बस्ती में जा कर दिए जलाए ओर सभी को मिठाईयां बांटी , उनके चेहरे पर  जो हंसी देखने को मिली , दीपावली का पर्व सही मायने में यही थी  दीपावली पर खासनपुर में निवासरत गरीबों को तेल व दीए का वितरण किया गया  और मिठाइयां बांटी जा रही है,हमारा उद्देष्य है कि दीपावली पर किसी भी गरीब का घर अंधरो नहीं होना चाहिए।
जो गरीबी और बदहाली के बीच जीवन यापन कर रहे हैं।हमारी संस्था की ओर से उन्हें दीपावली मनाने सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिससे उनका घर भी रोशन हो सके। इस पहल से लोगों को जोड़ने इंटरनेट मीडिया पर संदेश भी वायरल किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग घरों से निकलकर गांव को रोशन करने आगे आए।
प्रबंधक राज एजुकेशनल सोसाइटी जौनपुर

Post a Comment

0 Comments