जौनपुर। पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के पिता मरहूम सैयद सादिक मेंहदी के चालीसवें की मजलिस सुबह 9 बजे से मकबूल मंजिल बलुआघाट में होगी। मजलिस को खिताब ईरानी कलचर हाउस दिल्ली के मौलाना सैयद गुलाम हुसैन करेगें। सोजखानी असगर मेहदी बबलू मुजफ्फरनगर व पेशखानी आसिफ बिजनौरी, मेंहदी मिर्जापुरी व रेहान मेंहदी करेंगे। नौहाखानी काशिफ ककरौलवी मुजफ्फरनगर करेगें। यह जानकारी पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी ने दी है।
0 Comments