17 वी कोन्फ़्रेन्सआफ एशिया पैसिफ़िक कोंग्रेस ओफ़ हाइपरटेन्शन २०२१ ३१ नैशनल कॉन्फ़्रेन्स ओफ़ हायपर्टेन्शन सोसाययटी की चार दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स का हाइब्रिड आयोजन
होटेल प्राइड प्लाज़ा में दिल्ली में शुक्रवार की शाम आयोजित किया गया ।जिसमें देश विदेश के नामी गिरामी हृदय रोग विशेषज्ञों का फ़िज़िकल वर्चूअल जमावड़ा रहा एवं देश विदेश के या कहें विश्व के हाइपरटेन्शन विशेषज्ञों का जमावड़ा फ़िज़िक्ली वरचूअली रहा अंतर्रष्ट्रिय ख्यातिलब्धडॉक्टर आर .वैंकट रमन ,डॉक्टर जान फ़र्नांडो डॉक्टर नार सिंहन तथा हेनरी विल्सन वर्चूअली सारे कॉन्फ़्रेन्स से जुड़े रहे विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कॉन्फ़्रेन्स में देश एवं विदेश में होने वाली हाईपर टेन्शन की दुशवारियों एवं इसके प्रति सामाजिक लापरवाहियों एवं इलाज की स्थिति तथा वर्तमान में एवं होने वाली रीसर्च स के बारे में चर्चा एवं मंथन हुवा। इस प्रतिष्ठित कोन्फ़्रेन्स में जनपद से पहली बार इतने बड़े फ़ोरम पर चिकित्सक कार्डीआलॉजिस्ट डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ,कृष्णा हार्ट केयर जौनपुर को पूर्वी उत्तरप्रदेश में जन चेतना एवं इस रोग के प्रति ऐक्टिविस्ट की तरह जागरूकता फैलाने में अप्रतिम प्रयास के लिए फ़ेलोशिप देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली विश्वविद्यालय के वी सी और डॉक्टर गंगवार एवं असिंघन द्वारा प्रदान कियागया । यह उनके प्रभावी अनुभव कार्यों तथा सामाजिक उपक्रमों एवं कामों एवं उत्कर्ष सामाजिक चेतना के लिये प्रदान किया गया और हाइपर टेन्शन जैसी महामारी एवं साइलेंट किलर के प्रति गहन चर्चा के सेशन को चलाने की कार्यवाही का संचालन का अवसर दिया। और बताया कि हममे से आधे लोगों को पता ही नही है की हमें हाइपरटेन्शन है और एक तिहाई लोग जो जानते है उनको हायपर्टेन्शन है उनका ब्लडप्रेशर सामान्य नही है।ब्लड प्रेसर के प्रति सजगता जागरूकताएँ ही इससे होने वाली दुशवारियों से बचा सकती है। आज हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक किड्नी फ़ेल्यर ब्लायंड्नेस की घटनाओं को रोका जा सकता है। इसका मूल मंत्र है आप अपना ब्लडप्रेशर नियंत्रित रखे और खुद सतर्क रहें।जागरूकता आपको अपंग लाचार एवं आर्थिक संकठ से बचा कर स्वस्थ बना कर बेहतर ज़िंदगी दे सकती है। इस कॉन्फ़्रेन्स में हाइपरटेन्शन पर विस्तार से चर्चा हुई🌺🌺🌺👍👍👍🙏🙏🙏🙏
0 Comments