ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ़्तारी खिलाफ़ कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर और कांग्रेसियों ने उन्हें रिहा करने की मांग की उक्त मौके शहर अध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला, आज़म ज़ैदी ,विशाल सिंह हुकुम,गौरव सिंह सनी, आबिश इमाम सनी,चंद्रशेखर अधिकारी,अशरफ मोहम्मद नवल यादव, अशरफ़ अली इश्तेयाक अहमद मौजूद रहे।
0 Comments