आज नवदुर्गा शिव मंदिर पर सलमान शेख आशीष माली के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के युवा कलाकार अमन जयसवाल भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सम्मिलित जनपद जौनपुर के सीनियर कलाकार रविंद्र सिंह ज्योति जी ने कहा यह बहुत दुख का पल है और हम सभी कलाकार अमन जयसवाल के घर सामूहिक रूप से जाएंगे उनके परिवार वालों के लिए जोबेहतर होगा वह करेंगे वही सभी कलाकारों के एक साथ मुख से यह बात भी निकली सभी संगठनों के लिए कलाकार खड़े रहते हैं लेकिन आज श्रद्धांजलि में सबको खुला आमंत्रण था वहां कोई संगठन नहीं दिखा कलाकारों ने अमन अमन जयसवाल के चित्र पर फूल व कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की कलाकारों में आशीष माली सलमान शेख दिनकर जोगी नन्हे श्रीवास्तव नवीन सिंह गोविंदा मिश्रा पवन छोटू रमन सिंह सागर सिंह सोलंकी गौरव श्रीवास्तव डब्बू यादव विकास सिंह रागी सत्यम इंद्रजीत अनिकेत अकेला राजू अनुज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments