Recent Tube

header ads

आई बी सिंह अध्यक्ष, राजेश श्रीवास्तव चुने गये जौनपुर इलेक्टॉनिक मीडिया संघ महामंत्री।Don News Express


 आई बी सिंह अध्यक्ष, राजेश श्रीवास्त चुने गये जौनपुर इलेक्टॉनिक मीडिया संघ महामंत्री  

जौनपुर। जौनपुर इलेक्टॉनिक मीडिया संघ का चुनाव आज जेसिज चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय शारदा टावर पर सम्मपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से आई बी सिंह अध्यक्ष, राजेश श्रीवास्तव महामंत्री चुना गया। हसनैन कमर दीपू और कुंवर दीपक सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन मंत्री विद्याधर राय विद्यार्थी,राज सैनी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी वही कोषाध्यक्ष पर मसूद अहमद को निुयक्त किया। 

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जावेद अहमद,राजन मिश्र,मेराज अहमद, कुंवर नीतिश,अजीत गिरी और अखिलेश श्रीवास्तव  ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि यह नयी टीम आने समय में इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की गरिमा को बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। 


Post a Comment

0 Comments