Recent Tube

header ads

चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है:सत्यवीर सिंह।Don News Express

करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति  के चलते भगवान  श्री राम के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी आस्था के नाम पे करोड़ो लोगो को ठगने का काम करती है उनके आस्था से खिलवाड़ करने बालो को जनता बखूबी समझ चुकी है ,उक्त बातें युथ काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही , 
सत्य वीर सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगो ने गली गली घूम कर चंदा मांगा और लोगो ने आस्था के साथ बिना पूछे उनको चंदा दिया और ये तक नही जानने की कोशिश की किस दायित्व के तहत आप ये पैसा ले रहे हो और ये कंहा किस मद में जायेगा ,आस्था श्री राम जी के प्रति है और उस आस्था के साथ खिलावाड़ नही होना चाहिए ,राम मंदिर ट्रस्ट ने जमीन खरीदने के नाम पे  16.5 करोड़ का जो घोटाला किया है उससे 
असंख्य लोगों ने गाढ़ी खून-पसीने की कमाई से अपने आस्था के केंद्र राम मंदिर के निर्माण निमित्त योगदान दिया था ,पर ट्रस्ट के इन बेशर्म लुटेरों को आस्था से क्या लेनादेना ।
इन्होंने 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में ख़रीद कर अपनी जेबें भर कर हमारी आस्था से खिलवाड़ किया है ।
 हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी से इस शर्मनाक हरकत के लिए इस्तीफा की मांग करते है ।

Post a Comment

0 Comments