Recent Tube

header ads

कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने बांटा मास्क , चलाया जनजागरूकता अभियान।Don News Express

कांग्रेस नेता ने बाटा मास्क , चलाया जनजागरूकता अभियान

जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह " डब्बू " ने आज खालिसपुर मोहल्ला समेत कई मोहल्ले में मास्क वितरित किया। इस दरम्यान उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखा है , यह महामारी ने किसी से बेटा छीन लिया , किसी से माता पिता का साया छीनकर अनाथ कर दिया , इस लिए घर से कत्तई बाहर न निकले , बहुत जरुरी हो तभी घर से निकले तो डबल मास्क लगाकर निकले , बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे।  

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस योगेंद्र सिंह , गुलाब सिंह , कुमैल अब्बास शहर सचिव , रजा खान उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments