Recent Tube

header ads

सऊदी अरब सरकार से जन्नतुल बकी में रौजौ के पुनः निर्माण की मांग।Don News Express

"सऊदी अरब सरकार से  जन्नतुल बकी मैं रौजौ के पुनः निर्माण की मांग."

जन्नतुल बक़ी मदीना  के रौज़ों के विध्वंस की याद इन्हेदामे जन्नतुल बक़ी 08 शावाल के मौक़े पर जौनपुर   में भी आन लाईन विरोध 
जौनपुर 
मुसलमानों के लिए अरबी महीने  शावाल की 08  तारिख शोक दिवस के तौर पर महत्वपूर्ण है ,इसी दिन सऊदी अरब की सरकार ने 1926में पूर्णतया जन्नतुल बक़ी मदीना में हज़रत मुहम्मद (स.अ.व) की बेटी हज़रत फात्मा ज़हरा( स.अ) तथा शिया मुसलमानों के दूसरे इमाम हज़रत इमाम हसन ( अ.स) चौथे इमाम हज़रत इमाम ज़ैनुल आब्दीन( अ.स) पाँचवे इमाम हज़रत इमाम मोहम्मद बाक़िर ( अ.स) छठे इमाम हज़रत इमाम जाफरे सादिक़ (अ.स) और पैग़म्बरे इस्लाम 
हज़रत मुहम्मद (स.अ.व)
 
 की पत्नियों (अज़वाजे रसूल स.अ .व )  एवं रसूल्लाह (स.अ.व)के सहाबियों (र.अ) की कब्रों पर बने हुए मक़बरों को ध्वस्त कर दिया  था ,1918 में  प्रथम विश्व युद्ध के बाद अंग्रेज़ों ने तुर्की की खेलाफत उस्मानिया के राज्यों के टुकड़े टुकड़े करके कई नये देशों को जन्म दिया उन्ही में से एक सऊदी अरब भी है इस देश ने मोहम्मद बिन अब्दुल वहाब नज्दी की विचारधारा को अपनाया जो मुसलमानों में वहाबी पंथ कहलाया इस विचारधारा ने किसी भी कब्र पर मकबरो के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया  और मक्का और मदीना तथा सऊदी अरब के अन्य शहरों में मकबरों , रौज़ों को ध्वस्त करना प्रराम्भ कर दिया इसी क्रम में 08 शावाल  को  जन्नतुल बक़ी के मकबरों के इन्हेदाम  (ध्वस्तीकरण) की याद में मजलिस , जलसा , जुलूसों का  आयोजन करके सऊदी सरकार के विरोध में पूरे विश्व में प्रदर्शन किया जाता है जौनपुर में भी इस अवसर पर मजलिस एवं जुलूस का आयोजन किया जाता है विगत वर्ष की तरह इस साल भी कोरोना  महामारी के लाक ड़ाऊन की वजह से कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया ,परन्तु मुस्लिम  समाज विशेषकर शिया मुसलमानों के शैक्षणिक संस्थाओं , धार्मिक समाजिक संगठनों , मातमी अन्जुमनों  ने सऊदी सरकार के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराया इसी क्रम में हुसैनी फोरम इन्डिया के अध्यक्ष हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन , राष्ट्रीय संयोजक इकबाल खाँ मधु , महासचिव तहसीन अब्बास सोनी , सचिव सैय्यद अहसन रिज़वी नजमी ,  समाजसेवी शेख अली मंज़र डेज़ी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैय्यद परवेज़ हसन , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा , अली औन सैय्यद शाहिद रिज़वी गुड्डू , तालिब रज़ा शकील एडवोकेट , सैय्यद नासिर हुसैन एडवोकेट , सैय्यद असलम नक्वी , मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू , आसिफ आब्दी इत्यादि ने भी सऊदी अरब सरकार से जन्नतुल बक़ी के रौज़ों के पुनर्निर्माण की मांग की  इसी क्रम में हुसैनी फोरम इंडिया की महिला शाखा ने भी  फातिमा जहरा के रौजे के पुनः निर्माण की मांग की 
शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के कार्यलय में जन्नतुल बक़ी के रौज़ों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष दुआ की गई सोसायटी के प्रबंध सचिव ए .एम .डेज़ी ने कहा कि हम सब ने मिलकर ये दुआ की है कि अल्लाह जन्नतुल बक़ी के मक़बरों के पुनर्निर्माण का मार्ग  जल्द से जल्द प्रशस्त कर दे शेख हसीन अहमद इत्यादि ने दुआ में शिरकत की ।।

Post a Comment

0 Comments