जौनपुर पवरिस्ठ अधिवक्ता मेंहदी रज़ा ने शुक्रवार को ज़िला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जिसमे जन्नतुल बकि के रौज़े को तत्काल बनवाने की मांग किया।उन्होंने बताया कि पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा (स.अ.) की बेटी हज़रत फातिमा ज़हरा (सअ.) कि मज़ार ए मुक़द्दसा को आले सऊद की हुकूमत ने सन 1925 में रौज़े को ध्वस्त कर दिया था जिससे शीया समुदाय के लोगो मे काफी आक्रोश रहा और उसी वक़्त से बीबी ज़हरा(सअ.) की कब्रिस्तान पर रौज़ा बनवाने की मुहीम चल रही है परंतु सऊदी हुकूमत ने वहाँ पर कोई भी रौज़े का निर्माण नही करवाया और आज भी जन्नतुल बकि जैसी अज़ीमोशान कब्रिस्तान मुबारक पर कोई भी रौज़ा तामीर नही है जिससे मुसलमानो का दिल मजरूह हो रहा है उसी सिलसिले में शीया समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मेहंदी रज़ा एडवोकेट के नेतृत्व मे बतारीख 21-05-2021 को जिलाधिकारी जौनपुर से निम्लिखित मांगो को रखा
माँगे
1. प्रतिनिधीमण्डल आपके माध्यम से ये माँग करता है कि भारत की सरकार सऊदी अरब सरकार पर अपने कूटनीतिक दबाव से जल्द से जल्द जन्नतुल बकि में मौजूद हज़रत फातिमा ज़हरा (सअ.) के कब्रिस्तान मुबारक पर आलीशान रौज़े का निर्माण करवाए।
2. प्रतिनिधीमण्डल राष्ट्रपति महोदय से ये भी माँग करता है की संयुक्त राष्ट्र संघ में रौज़ा बनवाने के अहम मसले के साथ साथ वहा पर रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए एवं रौज़े पर ज़ायरीन को (दर्शनार्थीय) को छूट दी जाए कि वो अपने अपने तरीके से वहाँ पर जाकर ज़ियारत कर सकें।
3. मौजूदा समय मे सऊदी सरकार ने वहाँ पे रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय जिसमे खास कर के शीया समुदाय के लोग हैं उनके मूल अधिकारों को छीन लिया है ऐसे में आप अपनी कूटनीति से और उनके ऊपर दबाव डाल कर वहाँ के अल्पसंख्यको के मूल अधिकारों की बहाली में विशेष योगदान करें।
4. यह की भारत वर्ष में एक बहोत बड़ा तबका जो हज़रत फातिमा ज़हरा (सअ.) को मानता है और उनकी कब्रिस्तान की बेहुर्मति होने से उन लोगों में काफी रोष है लिहाज़ा वो आपसे ये माँग करते हैं कि आप भारत की चुनी हुई सरकार को ये निर्देश दे की भारत मे रहने वाले शीया समुदाय की भावनाओ का खयाल करते हुए तत्काल भारत सरकार प्रभावी कदम उठाए जिससे जन्नतुल बकी में रौज़े का निर्माण हो सके।
अतः प्रार्थना है कि आप तत्काल ऊपरोक्त वर्णीत माँगो को पुर्ण करने हेतु भारत सरकार को उचित दिशा निर्देश जारी करे।
0 Comments