सादगी की मिसाल थे वसीउल हसन मुफ्ती
जौनपुर
खुश मिज़ाज सबका हौसला बढ़ाने वाले सैय्यद वसीउल हसन मुफ्ती एडवोकेट (सीनियर नोटरी अधिवक्ता )का अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देना हम सबके लिए बड़ा ही अफसोसनाक है वोह सादगी की बड़ी मिसाल थे वोह जौनपुरी तहज़ीब की नुमाइन्दा शख्सियत थे मेहमान नवाज़ी में भी अपनी एक मिसाल थे मुफ्ती हाउस की मजलिसों में जिस तरह से उल्मा व ज़ाकेरीन और अज़ादारों की खिदमत करते थे वोह उनकी खानदानी विरासत का हिस्सा था ।अल्लाह उनको जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम एनाएत फरमाए
उनकी मग़फेरत की दुआ और उनके खानदान को ताज़ियत हुसैनी फोरम इन्डिया जौनपुर पेश करती है हुसैनी फोरम इन्डिया के सदर हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन , राष्ट्रीय संयोजक इकबाल खाँ मधु , महासचिव हुसैनी फोरम तहसीन अब्बास सोनी , शेख अली मंज़र डेज़ी ,मिर्ज़ा बाबर , सैय्यद असलम नक्वी , नासिर रज़ा गुड्डु , सैय्यद शाहिद रिज़वी गुड्डु , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा , तालिब रज़ा शकील एडवोकेट , सैय्यद मोहम्मद नासिर एडवोकेट , सैय्यद आसिफ आब्दी मंजर अंसारी इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है मरहूम वसी वकील की मग़फेरत के लिए तमाम अराकीन हुसैनी फोरम इन्डिया ने सुर ए फातेहा पढ़ा। इसी क्रम में शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी जौनपुर की ओर से भी सीनियर अधिवक्ता मुफ्ती वसीउल हसन एवं पूर्व सांसद जौनपुर स्व .कमला सिंह के पुत्र विनय सिंह व पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव जी की पुत्र वधू की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सैय्यद परवेज़ हसन ने वसी वकील मरहूम और विनय सिंह की मृत्यु पर हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंध सचिव समाज सेवी ए .एम डेज़ी ने करोना बीमारी के खत्म होने की दुआ की ।
0 Comments