जौनपुर । हज़रत अली (अ.स) की शहादत पर 20 रमज़ान को जो जुलूस शाह अता हुसैन की मस्जिद से उठकर शाह का पंजा को अंजुमन ज़ुल्फेकरिया बड़ी मस्जिद की क़यादत में जाता रहा वो जुलूस लाकडाउन्न कोविड19 की वजह से इस साल नही उठेगा।,मोहम्मद हसन नसीम पूर्व प्राचार्य, मेहदी रज़ा एडवोकेट ,जहीर हसन,मोहम्मद,आरिफ ,शाहिद शमशीर,अनवारुल साहब,शहंशाह हुसैन आदि लोगो की उपस्थिति में ये तय हुआ है ,ये जानकारी अलम मुबारक़ के इंतेजामिया मोहम्मद आरिफ ,शमशीर,व अनवारुल ने दी है।।
0 Comments