वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत ने शनिवार को जौनपुर ज़िले का दौरा कर कोरोना कर्फ्यू तथा पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने ज़िले के एसपी राजकरण नय्यर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये | श्री भगत ने कहा कि निष्पक्ष मतगणना सम्पन कराने के लिये प्रयाप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।किसी को भी विजय जुलूस निकालने की इजाज़त नही है जो भी कानून को तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने जनता से अपील किया कि इस महामारी से लड़ने में पुलिस का सहयोग करे।लॉक डाउन व कर्फ्यू का पालन करे।अतिआवश्यक होने पर ही मास्क लगा कर घर से बाहर निकले।जिससे कि आप व आप का परिवार सुरक्षित रहे।कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
0 Comments