Recent Tube

header ads

कांग्रेस नेता ,प्रख्यात समाजसेवी पत्रकार साजिद हमीद हुए सुपुर्द-ए-खाक।Don News Express

"प्रख्यात समाजसेवी , पत्रकार साजिद हमीद हुए सुपुर्द ए खाक.

      साजिद हमीद हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।।।ए, एम, डेजी ।।"

समाजसेवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपादक , वरिष्ठ पत्रकार एवं शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जौनपुर क्रिकेट काउंसिल के पूर्वअध्यक्ष जिला शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य यतीम खाने के पूर्व प्रबंधक शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के मुख्य संरक्षक, अब्दुल हमीद ट्रस्ट के संयोजक  साजिद  हमीद ने जिला प्रशासन इलेविन एवं पत्रकार इलेवन का क्रिकेट मैच सर्वप्रथम इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम जौनपुर में उस वक्त के जौनपुर के जिलाधिकारी सहगल साहब के साथ आयोजित किया था। वह विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य हर के दुख दर्द में हमेशा साथ देने वाले हर दिल अजीज  साजिद  हमीद अब हमारे बीच नहीं रहे। हमारा उनका साथ तकरीबन 35 साल का रहा हमने उनसे बहुत कुछ सीखा उनके अखबार में सपोर्ट कालम लिखा करता था 1992 मै, वह चहारसू चौराहा  स्थित उनके प्रेस में कई साल टेबल टेनिस भी खेला1991 मैं मैंने हीरो होंडा मोटरसाइकिल खरीदी तो सिराज प्रेस पर ही तकरीबन 5 साल तक वही खड़ी करता रहा, मरहूम साजिद हमीद साहब के साथ रहने वाले बहुत से लोगों को उच्च पद पर आसीन होते भी देखा, साजिद हमीद आप हमारा दिल में हमेशा मौजूद रहेगें. आप जौनपुर की महान हस्ती थे . जौनपुर वासी आपको कभी भुला नहीं सकाते. शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक आप सभी से गुजारिश करते हैं की अपने अपने धर्म के अनुसार साजिद हमीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और सुरे फातिहा पड़े.

Post a Comment

0 Comments