मा दुर्गा गर्ल्स कालेज मुरखा डोभी जौनपुर के तत्वावधान मे आयोजित राज्यस्तरीय महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का दिनांक 14फरवरी 2021के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे मा0 अशोक सिहं जी उद्योगपति ने विजेता उप विजेता टीम को पुरूस्कार देकर सम्मानित किए,
प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ व एकेडमी वी एच यू वाराणसी के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ ने सीधे दो सेटो मे25,20,व 25,19से हराकर खिताब पर कब्जा किया,
कुल दस टीमो ने इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया था,पहला सेमीफाइनल लखनऊ व दिल्ली के वीच खेला गया कडे मुकाबले के चार सेटो मे लखनऊ ने दिल्ली को पराजित किया तथा दूसरे सेमीफाइनल मे टेलेन्ट एकेडमी वी एच यू वाराणसी ने मुरादाबाद पाच सेटो के कडी टक्कर मे पराजित किया,
विशिष्ट अतिथिगण श्री निखिलेश सिंह, राज बहादुर यादव,डा0लाल बहादुर सिध्दार्थ, मोतीलाल यादव,उपस्थित रहे ,
संरक्षक के रूप मे मा0 धनन्जय सिंह पूर्व सांसद व जगदीश नारायन राय पूर्व मंत्री उपस्थित रहे ,
संचालन सचिव जिला वालीबॉल एसोसिएशन जौनपुर श्री विजय सिंह बागी ने किया,
0 Comments