Recent Tube

header ads

सपा की मासिक बैठक में विधायक सुषमा पटेल व रणजीत पटेल का हुआ जोरदार स्वागत।Don News Express

*सपा की मासिक बैठक में विधायक सुषमा पटेल व रणजीत पटेल का हुआ जोरदार स्वागत*

जौनपुर:समाजवादी पार्टी जौनपुर का आज जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रुप से 13 फरवरी को सरोजनी नायडू की जयंती पर महिला दिवस के रुप मे महिला घेरा कार्यक्रम पर चर्चा हुआ और मुंगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल और उनके पति रणजीत पटेल का जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुये मल्हनी विधायक श्री लकी यादव ने मिशन बाइस के लिए जोर दिया और कहा कि किसान नौजवान छात्र सभी बदहाल है और जनमानस पुनः प्रदेश की कुर्सी अखिलेश यादव जी को सौपना चाहती है इसलिए समाजवादी पार्टी के विकास व नितियां जन जन तक पहुचाये और 13 फरवरी के महिला घेरा कार्यक्रम के तहत  इस सरकार मे महिलाओं के अपमान को बताये और सपा सरकार मे समाजवादी पेंशन महिला बहनो को मिलता था डबल इंजन की सरकार पुरी तानाशाही रवैये पर उतारू है.

अपने अध्यक्षता भाषण में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने संगठन को बूथ तक मजबूत व जिम्मेदारी देने की बात कहते हुये सभी से आग्रह महिला घेरा कार्यक्रम को सभी विधानसभा में सफल करने का आह्वान किये इसके साथ ही श्री यादव ने कहा हम सभी का एक ही लक्ष्य बाइस में बाइसकिल लाये तभी जनपद व प्रदेश खुशहाल होगा.

बैठक को पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पुर्व सांसद तुफानी सरोज ने भी संबोधित करते हुये अनुशासित रहकर संघर्ष करने पर जोर दिया.

बैठक में रुक्सार अहमद,शकील अहमद, पुनम मौर्या, मालती निषाद जितेंद्र यादव,श्रवण जायसवाल, राजनाथ,रणजीत पटेल यादव,यशवंता,श्यामबहादुर पाल,अनवारुल हक गुड्डू,श्रवण जायसवाल आर.बी.यादव,शिवजीत,भानु मौर्या गुड्डू सोनकर सहित संगठन उपस्थित रहा संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया.

Post a Comment

0 Comments