Recent Tube

header ads

जौनपुर को नशा मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी :डॉ कादिर खान।Don News Express

_*जौनपुर को नशा मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी -डॉ कादिर खान*_

_*बायोटेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने विश्व कैंसर दिवस पर अनेकों मॉडल तैयार किए*_

_*आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज मैं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल पोस्टर,बैनर,एवं फ्लेक्स प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों ने विशेष रुप से मुंह के कैंसर,फेफड़ों का कैंसर, स्तन कैंसर,अस्थि कैंसर रक्त कैंसर के अनेकों तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया जौनपुर में दोहरा के सेवन के कारण सबसे अधिक माउथ कैंसर का सबसे बड़ा  रूप है छात्रों ने लोगों से दोहरा ना खाने की अपील भी की इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने छात्रों के साथ तमाम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा भी की और सभी बच्चों से या भी एक साथ मुहिम चलाने की बात कही गई कि सभी मिलकर जौनपुर में इस समस्या से निदान पाने के लिए सभी को जागरूक कराना होगा और उन्होंने छात्रों से अपने जीवन शैली व सकारात्मक और सार्थक बदलाव लाने तथा फास्ट फूड,धूम्रपान, दोहरा इत्यादि से दूर रहने की हिदायत भी दी इसके साथ ही प्रत्येक छात्र को कम से कम एक व्यक्ति को नशा मुक्त एवं जागरूकता करने की शपथ भी दिलाई सभी तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा भी की इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ अजय कुमार गुप्ता,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा एवं कॉलेज से प्रवक्ता डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ मयंक,अहमद अब्बास खान,राजबहादुर इत्यादि मौजूद रहे*_

Post a Comment

0 Comments