वॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट की फ़िल्म समझौता न कर ठुकरा दिया
पश्चिम बंगाल की टॉप मॉडल का सिने सफर बाल कलाकार से शुरू हुआ
बंगला, भोजपुरी धारावाहिको, फिल्मों से होते हुए दक्षिण की फिल्मों यानी टॉलीवुड तक पहुंचीं
(सै. #हसनैन क़मर "दीपू" ) " " जौनपर। माधुरी, श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय बच्चन की मिक्सचर यानी हाव भाव, बोल चाल और शक्ल सूरत में मणि भट्टाचार्य का नाम किसी परिचय का मोहताज नही है। यही तीनों फ़िल्म अदाकारा ही मणि की रोल मॉडल है।माँ श्रावनि भट्टाचार्य ने छह साल की उम्र में ही नृत्य का प्रशिक्षण दिलवाया और 11 साल की उम्र में धारावाहिकों में काम मिल गया। युवा होते ही इस मॉडर्न लड़की को कोलकाता में माँ काली और दुर्गा के रूप में पूजा जाने लगा।
इस धार्मिक प्रवित्ति से बाहर निकलने में कठिनाई तो हुई लेकिन इस बीच बंगला फिल्मों से होते हुए भोजपुरी में अपनी धाक ही नहीं जमाई बल्कि बंगला, हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी फर्राटा से बोलने लगीं। अब तेलगू सीख रहीं हैं। हिंदी फिल्मों का रास्ता कुलीन परिवार, संस्कार, जमीदार घराना का आवरण समझौता करने में बाधक बना। बड़े प्रोजेक्ट की वॉलीवुड में मिली फ़िल्म ठुकरानी पड़ी। वह समझौता शारीरिक मानसिक प्रताणना लगा।
यह पूछने पर कि वॉलीवुड की बड़ी शख्सियत ने पिछले दिनों भोजपुरी को अश्लीलता का दर्जा दिया? इसपर मणि का टका से जवाब था कि सोचने का नजरिया गन्दा होगा फ़िल्म या उसकी कहानी नहीं, क्योंकि यदि फिल्में अश्लील होतीं तो सी ग्रेड फिल्में कैसे और क्यों बनतीं।
दक्षिण की फिल्मों के सवाल पर जवाब था कि ये हॉलीवुड के करीब हिती हैं और इनमें एक्शन की रफ्तार तेज हिती है। उनकी पटकथा भी दिल को छू लेती है। बंगला भाषा की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भोजपुरी को समझना, बोलना और एक्टिंग करना सहज तो नहीं पर इसने टॉलीवुड की ओर बढ़ने का रास्ता दिया। अब दक्षिण की भाषाएं हॉलीवुड की मंजिल तक पहुंचेंगी जो मेरा ड्रीम है।
जौनपुर में बन रही फिल्म मेरा भारत महान में मणि भट्टाचार्य एक युवा विधवा बनी हैं जो वर्तमान समाज के तानें और परेशानियों से जूझ रही है। ये शहर तो ऐतिहासिक है, यहां के लोग भी पुरविया माटी में सनें हैं यानी बहुत अच्छे हैं। मेरे साथ हुआ इंसीडेंड महज संयोग है, हर जगह कुछ शरारती मिल ही जाते हैं। युवा पीढ़ी के लिए सन्देश कि दृढ़ संकल्प और इक्षाशक्ति के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है।बंगला में 12 सीरियल और दर्जनों फिल्में करने वाली अदाकारा मिस भट्टाचार्य भोजपुरी में पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल के साथ एकदम देसी अंदाज में अभिनय किया है, इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह एक्ट्रेस बिहार और यूपी से विलांग नही करती है।
पवन के साथ जिला चंपारण मूवी कर चुकी मणि दक्षिण की मूवी में कास्ट कर रही हैं। हॉलीवुड जाने पर भी वह भोजपुरी से नाता जोड़े रखेंगी। बंगाल से सटे बिहार और यूपी में इनकी जान बसती है।
0 Comments