Recent Tube

header ads

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाईयो पर पहुँचाना मेरा लक्ष्य: पवन सिंह (एक्टर)Don News Express

जौनपुर:भोजपुरी फिल्मों के दबंग पवन सिंह दिल से मख्खन हैं। वह एक्टिंग में विद्यार्थी होते हैं और जूनियर या नए आर्टिस्ट के लिए क्लासमेट बन जाते हैं। भोजपुरी फिल्मों को वह अपनी माटी की सुगंध कहते हैं। हिंदी फिल्मों में भी कदम रख चुके इस कलाकार की पृष्ठभूमि सामान्य किन्तु बड़े घराने के होने के बावजूद कला प्रदर्शन में इसे आड़े नहीं आने दिया। भाजपा के स्टार प्रचारक होने के चलते राजनीतिक जमीन पश्चिम बंगाल है। वह भोजपुरी फिल्मों को नई ऊंचाई देना चाहते हैं। तेजी से बदलते परिवेश में भी वह कहते हैं कि फिल्मों के हिट होने के लिए अमेरिका या लन्दन के स्पॉट नहीं, बल्कि खपरैल व मड़ई का घर, पकडण्डी और कुंआ का पानी ही चाहिए। इनके साथ मुलाकात सहारा समय चैनल व राष्ट्रीय सहारा जौनपुर के ब्यूरो चीफ सै. हसनैन क़मर "दीपू" और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीम के सदस्य,विद्याधर राय "विद्यार्थी"के चलते सम्भव हुई।साथ मे वरिस्ठ  पत्रकार राजन मिश्रा,राज सैनी,मसूद  अहमद भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments