जौनपुर। बरिेष्ठ पत्रकार स्व0 यादवेन्द्र दुबे "मनोज" की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार संघ भवन में आयोजित की गई | इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकारों ने स्व0 मनोज दुबे के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर अपनी श्रध्दांजलि दिया।
श्रध्दांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिंशू "ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, वह अपने कलम से गरीबों मजलूमों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उन्हे न्याय दिलाने का काम करता है। ऐसे में हम लोगो की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकारों के सुख दुःख में शामिल होकर हर सम्भव मदद करनी चाहिए। प्रिंशू ने कहा कि मई माह में स्वर्गीय मनोज की बेटी की शादी है, बेटी का विवाह पूरे धूमधाम से किया जायेगा, इस पुनीत कार्य के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए, शादी वाले दिन मैं तन, मन और धन के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद उनकी पत्नी से वादा किया कि बेटी के हाथ पीले करने में किसी प्रकार की परेशानी नही आने दूंगा।
इस मौके पर एसपी सिटी डाॅ संजय कुमार ने श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार हर समय समाज के लिए खड़ा रहता है। अपनी लेखनी के माध्यम से हम लोगो का मार्ग दर्शन करता रहता है। उन्होने भरी सभा में ऐलान किया कि स्व0 मनोज के बेटी की शादी में मैं खुद और पुलिस परिवार की तरफ से हर सम्भव मदद करूंगा।
पूर्वाचंल के सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान गहना कोठी परिवार के विनीत सेठ ने स्व0 मनोज दुबे को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मनोज जी से हमारे बहुत अच्छे तालुकात थे, वे हसमुख मिजाज के थे। उन्होने बेटी के हाथ पीले करने में भरपूर मदद करने का भरोषा दिलाया।
इस मौके पर कवि सभाजीत द्विवेदी "प्रखर" , कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र त्रिपाठी, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने भी श्रध्दांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए श्रध्दासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन पत्रकार राजकुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर पत्रकार अजीत सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव,अजीत बादल, कुंवर नीतिश, सुशील स्वामी,उमेश मिश्रा, कृपाशंकर यादव, जितेन्द्र दुबे, विरेन्द्र पाण्डेय, पकंज मिश्रा, अजय पाण्डेय, शशि मौर्या , अखिलेश तिवारी "अकेला" ,मंगला तिवारी , मनीष श्रीवास्त, जुबेर अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकारो ने स्व. मनोज दूबे को श्रध्दा सुमन अर्पित किया।
स्व0 मनोज दूबे की पत्नी उषा दुबे, भाई ज्ञानेन्द्र दुबे तथा पुत्र अकुंर दुबे ने सभी अतिथियों का आभार जताया |
0 Comments