चौरी चौरा काण्ड में शहीद को नमन कार्यक्रम के तहत जिला जौनपुर के धनियामऊ शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में धनियामऊ पुल काण्ड में शहीदों को नमन करने और उनके वंशजो को सरकार द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम था ।। कार्यक्रम का आयोजन सरकारी विभाग एवं स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मिश्रा जी ने किया था ।। उक्त कार्यक्रम में कुछ शहीद परिवारों को छोड़कर बाकी किसी भी शहीद परिवार के वंशजो को न ही शाशन द्वारा एवं न ही प्रशाशन द्वारा किसी भी प्रकार का निमंत्रण दिया गया न उनको सूचना दी गयी ।। उक्त घटना से क्षुब्ध शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने शाशन एवं विधयक जी के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की ।। उन्होंने सरकार द्वारा शहीदों के परिवार वालो को सम्मानित करने के लिए चलाए गए कार्यक्रम की सराहना की ।। साथ ही साथ दुख भी प्रकट किया कि एक तरफ सरकार शहीदों को सम्मानित करना चाहती है दूसरी तरफ उनके ही विधायक जाने -अनजाने शहीदों के परिवार वालों की अनदेखी कर रहे है जो कि दुखद है ।। शहीद परिवारों को राजनैतिक दुर्भावना का शिकार नही बनाया जाना चाहिए ।। स्थानीय विधायक को अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना चाहिए ।। डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि मैं शहीदों एवं उनके वंशजो के सम्मान के लिए सदैव ही लड़ता रहूंगा ।।
0 Comments