Recent Tube

header ads

जौनपुर:फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श मां, पत्नी तथा बेटी की भूमिका बखूबी निभाई।मौलाना S.M.असलम Don News Express

जौनपुर। नगर के बलुआ घाट स्थित मेंहदी की जमीन पर लेफ्टिनेंट हसन बांदी के 40वें मजलिस का आयोजन रविवार को हुआ। मजलिस में सोजखानी गौहर अली जैदी ने किया तो पेशखानी फरमान हैदर बनारसी, डा. शोहरत जौनपुरी, वहदत जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी, कायम रजा रिजवी ने अहलेबैत की शान मरसिया पेश किया। इस मौके पर मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद असलम रिजवी चीफ शिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया। उन्होंने कभी भी हजरत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी। फातिमा जहरा ने एक आदर्श मां, पत्नी तथा बेटी की भूमिका बखूबी निभाई। मौलाना ने महिलाओं से आह्वान किया कि हजरत फातिमा जहरा के पदचिन्हों पर चलकर समाज में फैली बुराईयों से लोगों को रोकें। इस अवसर पर मौलाना महफूजुल हसन खान, मौलाना शौकत रजा, मौलाना मोहम्मद रजा, मौलाना मेराज हैदर, मौलाना आबिद रजा, मौलाना मुबशीर, मौलाना ताबिश खुरासानी, मौलाना शेख हसन जाफर, मौलाना मनाजिर हसनैन, सिराज मेंहदी, डा. कमर अब्बास, मौलाना आदिल, मुर्तजा अब्बास शम्सी, सैय्यद अंजार कमर, डा. मिर्जा मोहम्मद रजा बेग, बन्ने, रूमी, मीनू, हेलाल कमर, अफरोज कमर, शाहिद मेंहदी, सैय्यद मंजर अब्बास, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर, आसिफ जाफरी, डा. नासिर खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, सम्पादक कैलाशनाथ सिंह, राहुल सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रभाकर दुबे, ब्लाक प्रमुख दीपचंद सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद थे। संचालन शम्सी आजाद ने किया। अन्त में सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments