Recent Tube

header ads

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई स्वामी विवेकानन्द की जयंती।Don News Express

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई स्वामी विवेकानन्द की जयंती*

जौनपुर। स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ख़्वाजदोस्त मोहल्ला स्तिथ विवेकानंद पार्क में पहुँच कर स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर नमन किया। 
इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श है,
स्वामी विवेकानंद ने भारत में हिन्दू धर्म का पुनरुद्धार तथा विदेशों में सनातन सत्यों का प्रचार किया। दुनिया में हिंदू धर्म और भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक हस्ती होने के बावजूद अपने नवीन एवं जीवंत विचारों के कारण आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। स्वामी जी के प्रेरणादायक विचार हमेशा हमे जीने की नयी राह देंते है।
इस अवसर पर संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, महासचिव सुरेश अस्थाना, प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक अस्थाना, सभासद नंदलाल यादव, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, प्रदीप तिवारी व अमन श्रीवास्तव उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments