Recent Tube

header ads

जौनपुर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रियंका गाँधी ने सोशल मीडिया पर चलाई मुहिम।Don News Express


जनपद जौनपुर के विकास खण्ड मुफ्तीगंज स्थित पसेवां गांव में विगत 29 मई को एक नाबालिग लड़की की हत्या के प्रकरण में कांग्रेस पार्टी की पहल पर अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया,कांग्रेस पार्टी द्वारा पीडित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग शासन सरकार से किया गया,जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के उक्त पहल को महासचिव आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एंव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी नें अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पेज पर  एक समाचार पत्र  की कटिंग के साथ पोस्ट पर लगा कर  पीडित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का विश्वास दिलाया है। प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि 
      "29 मई को जौनपुर की एक बेटी की हत्या कर दी गयी थी। कांग्रेस का प्रतिनिधमंडल उसके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का विश्वास दिलाकर आया है। हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

हम न्याय के पक्ष में लड़ते रहेंगे।"
       कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि पीड़ित परिवार से मुलाकात करने प्रियंका गांधी जौनपुर भी आयेगीं। इस न्याय की लड़ाई में हम सब कांग्रेसी पीडित परिवार के साथ है । इस लड़ाई को प्रमुखता से आवाज़ बुलन्द करने वाले विकास तिवारी एडवोकेट धर्मेन्द्र निषाद कलेन्डर बिन्द पुष्कर निषाद का विशेष योगदान है

Post a Comment

0 Comments